एक्सप्लोरर
'क्वीन' के रीमेक के लिए फ्रांस के समंदरों में पसीना बहा रही हैं तमन्ना
1/11

फिल्म में एक ऐसी लड़की कहानी थी जिसकी शादी टूट जाती है और फिर वो अकेले अपने हनीमून पर निकल जाती है. इसके बाद उसकी ज़िंदगी बिल्कुल बदल जाती है.
2/11

कंगना की 'क्वीन' साल 2014 में रिलीज हुई थी.
3/11

तमन्ना का कहना है कि फ्रांस में उन्हें बहुत सकारात्मक अहसास होते हैं और यह जगह काफी 'अच्छी' है.
4/11

वे आगे बताती हैं, "मैंने स्किपिंग (रस्सी कूदना) शुरू किया है, इससे पहले मैंने ऐसा कभी नहीं किया."
5/11

उन्होंने कहा, "मेरे ट्रेनर को लगता है कि मुझे वजन कम करने की जरूरत है, इसलिए मैं रोजाना सुबह जल्दी उठती हूं, जिससे इसे दो घंटे दे सकूं."
6/11

उन्होंने आगे कहा, "भारत में आमतौर पर मैं जो ट्रेनिंग सप्ताह में तीन बार करती थी, फ्रांस में उसे एक सप्ताह में छह बार किया."
7/11

उन्होंने एक बयान में कहा, "समंदर किनारे पॉल्यूशन नहीं होता और मुझे लगता है कि ये मेरे लिए चमत्कारिक साबित होगा."
8/11

तमन्ना ने फिल्म में अपने किरदार की तैयारी के लिए जिम की जगह बीच (समुद्र तट) पर ट्रेनिंग का निर्णय लिया.
9/11

'क्वीन वन्स अगेन' के नाम से बन रही इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नीलकांत डायरेक्ट करेंगे.
10/11

हिदीं में बनी क्वीन में जो किरदार कंगना रनौत ने निभाया था, वही किरदार इसके तेलगु रीमेक में तमन्ना निभा रही हैं.
11/11

फिल्म 'क्वीन' के तेलुगु रीमेक में नज़र आने के लिए बाहुबली की अदाकारा तमन्ना भाटिया अपने लुक को लेकर कड़ी मेहनत कर रही हैं.
Published at :
Tags :
Tamannah Bhatiaऔर देखें























