एक्सप्लोरर
(Source: ABPLIVE पत्रकारों का Exit Poll)
In Pics: 1857 की क्रांति को समर्पित है यूपी का ये संग्रहालय, तस्वीरों में देखें क्रांतिकारियों की वीरगाथा
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक अकेला ऐसा संग्रहालय है जो कि 1857 की क्रांति से जुड़ा हुआ है. ये संग्रहालय 1857 की क्रांति में शहीद हुए सेनानियों को समर्पित है और राष्ट्र का गौरव है.
स्वतंत्रता संग्रहालय
1/7

Meerut News: यूं तो देश के कई हिस्सों में भारत के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े संग्रहालय मौजूद है लेकिन उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में अकेला ऐसा संग्रहालय है जो कि 1857 की क्रांति से जुड़ा हुआ है.
2/7

मेरठ के कैंट इलाके में भैसाली ग्राउंड के समीप 1857 की क्रांति में शहीद हुए सेनानियों को समर्पित शहीद स्मारक स्थित है. इस स्मारक के परिसर में मौजूद राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय मेरठ के साथ साथ पूरे देश के गौरव का प्रतीक है.
3/7

इस संग्रहालय को 1995 में प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा बनाया गया था. संग्रहालय में पांच गैलरियां मौजूद हैं. इसमें पहली व दूसरी गैलरी में 1857 की क्रांति गाथा का चित्रण डायरोमा से किया गया है. इस संग्रहालय के अंदर प्रत्येक गैलरी में 1857 की क्रांति के समय घटित हुई मुख्य घटनाओं को सहेजा गया है.
4/7

1857 की क्रांति के समय हुई प्रमुख घटनाओं का सजीव चित्रण से गैलरी की दीवारों पर उकेरा गया है. इस संग्रहालय में मेरठ के साथ साथ भारत के अन्य भागों में घटित घटनाओं को भी चित्रित किया गया हैं.
5/7

इसके अतिरिक्त 1857 के गदर के समय मेरठ क्षेत्र में हुई स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी प्रमुख यादों को भी एकत्र कर उन्हें संजोने का कार्य चल रहा है. इस संग्रहालय में पुरातात्विक संपदाओं के संग्रह का कार्य भी यहां चल रहा है.
6/7

संग्रहालय में एक पुस्तकालय भी है जिसमें आजादी की लड़ाई से जुड़ी किताबों का एक संग्रह तैयार किया गया है. राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का औपचारिक लोकार्पण प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की 150वीं वर्षगांठ पर 10 मई 2007 को किया गया था.
7/7

इस संग्रहालय में लगे शहीद स्तंभ पर 1857 की क्रांति में शहीद हुए वीरों के नाम भी खुदे हुए हैं. जिससे यहां आने वाले लोगों को आजादी की पहली लड़ाई के बारे में कई अहम जानकारियां मिलती है.
Published at : 12 Aug 2022 04:24 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























