एक्सप्लोरर
UP Election 2022: जानिए 5 साल में कितनी बढ़ी राजनाथ सिंह के बेटे और नोएडा से विधायक पंकज सिंह की संपत्ति
पंकज सिंह
1/5

Pankaj Singh Property: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और नोएडा से विधायक पंकज सिंह ने हाल ही में विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामंकन भरा है. बता दें कि पंकज कोरोना संक्रमित है इसलिए उनका नामांकन महेश शर्मा और बीजेपी नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कलेक्ट्रेट में जमा किया. लेकिन आज इस रिपोर्ट में हम आपको पंकज के करियर नहीं, उनकी संपत्ति से जुड़ी खास जानकारी देने जा रहे हैं. दरअसल पिछले पांच साल में पंकज की संपत्ति में काफी बढ़ोतरी हुई है. देखिए ये रिपोर्ट......
2/5

बता दें कि पंकज सिंह ने नोएडा विधानसभा से अपना नामांकन भरा है. उन्होंने साल 2017 में यही से अपना पहला चुनाव लड़ा था. जिसमें उन्होंने सपा के सुनील चौधरी को लगभग 1 लाख वोट से हार का स्वाद चखाया था.
3/5

पंकज सिंह 43 साल के हो चुके हैं और बहुत ही साफ छवि के राजनेता है. उनपर अभी तक कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नही है. यही वजह है कि पार्टी ने एक बार फिर उन्हें टिकट दिया है.
4/5

वहीं बात करें पंकज की संपत्ति की तो सा 2017 से लेकर अभी तक यानि पांच साल में उनकी संपत्ति काफी बढ़ गई है. साल 2017 में जारी आंकड़ों के हिसाब से पंकज सिंह की चल संपत्ति 1 करोड़ 60 लाख थी और अचल संपत्ति 1 करोड़ 45 लाख के करीब थी, वहीं अब साल 2022 में उनकी चल संपत्ति अब 2 करोड़ 42 लाख की है और अचल संपत्ति 2 करोड़ 33 लाख की है.
5/5

बता दें कि पंकज ने अपनी सालाना आय 3 लाख 71 हजार बताई है और उनकी पत्नी की 18 लाख 69 हजार बताई गई है. वहीं कैश की बात करें तो 2017 में पकंज के पास 35,400रुपए का कैश था जोकि अब 40 हजार हो गया है.
Published at : 20 Jan 2022 03:16 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
ओटीटी























