एक्सप्लोरर
Prayagraj News: दो साल बाद धूमधाम से निकली रावण की भव्य शोभा यात्रा, अनूठी परंपरा के साथ हुई दशहरा उत्सव की शुरुआत
UP News: संगम नगरी प्रयागराज में दशहरा उत्सव पितृ पक्ष में ही शुरू हो जाता है. इस मौके पर महाराजा रावण की बारात प्रयागराज की श्री कटरा रामलीला कमेटी द्वारा मुनि भारद्वाज के आश्रम से निकाली जाती है.
प्रयागराज में धूमधाम से निकली रावण बारात
1/6

Prayagraj: समूची दुनिया में दशहरे (Dussehra 2022) पर भले ही जगह-जगह रावण के पुतले जलाए जाने की परम्परा हो, लेकिन संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में दशहरा उत्सव की शुरुआत तीनो लोकों के विजेता लंकाधिपति रावण की पूजा-अर्चना और भव्य शोभा यात्रा के साथ होती है. इस दौरान घोडों- रथों, बैंड पार्टियों और आकर्षक लाइट्स के बीच महाराजा रावण की शोभा यात्रा जब उनके कुनबे और मायावी सेना के साथ प्रयागराज की सड़कों पर निकलती है, तो उसके स्वागत में जनसैलाब उमड़ पड़ता है. देखिए इसकी कुछ खास तस्वीरें.....
2/6

इस साल शोभा यात्रा में शामिल डेढ़ दर्जन से ज्यादा झांकियां लोगों के ख़ास आकर्षण का केंद्र रहीं. रावण बारात के नाम से निकलने वाली इस शोभा यात्रा के साथ ही प्रयागराज में दशहरा उत्सव शुरू हो गया है. प्रयागराज में लंकाधिपति रावण को उनकी विद्वता के कारण पूजा जाता है और कटरा की रामलीला कमेटी दशहरे के दिन ना तो रावण का दहन करती है और ना ही उनके पुतले का वध.
Published at : 22 Sep 2022 01:41 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
























