एक्सप्लोरर
In Pics: इतिहास में दर्ज है मुगल कालीन समय में बनी ये कोस मीनार, देखें तस्वीरें
Kos Minar News: मुगल कालीन युग में लोग सफर के दौरान दूरी तय करने के लिए और दूरा का पता लगाने के लिए कोस मीनारों का सहारा लिया करते थे. ये कोस मीनारें आज भी मौजूद हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.
कोस मीनार
1/7

Kos Minar History: सफर दौरान आप अब आधुनिक युग में किलोमीटर के पत्थर तो हाईवे और सड़कों पर देखते जरूर होंगे और उन्ही के सहारे अपनी दूरी को तय करते भी है, लेकिन सड़कों पर किलोमीटर का ये पत्थर कभी कभी अपनी नजरों में भी नही आता होगा. क्योंकि इनका आकार अपनी नजरों के हिसाब से बहुत छोटा होता है, लेकिन मुगल कालीन सामा से दूरी तय करने के लिए और दूरी का पता लगाने के लिए पहले कोस मीनारों के सहारे लोग अपने सफर की दूरी तय किया करते थे.
2/7

जो दूर से ही नजर आया करती थी. आप और हम में से बहुत से लोग इस शब्द से अनजान होंगे और शायद बहुत से लोगों को कोस मीनार के बारे में जानते भी नहीं होंगे, लेकिन लगभग 30 फिट की ऊंचाई से बनी पार्कों ए मीनार कई किलोमीटर दूर से ही दिखाई देती थी.
Published at : 10 Mar 2024 04:32 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























