एक्सप्लोरर
IN Pics: नए साल पर अयोध्या में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, रामलला के किए दर्शन, देखें तस्वीरें
Ayodhya Ram Mandir: नए साल के मौके पर अयोध्या का माहौल भक्ति में लीन नजर आया. राम भक्तों ने दिन की शुरुआत रामजन्मभूमि मंदिर में पूजा अर्चना से की. रामलला सरकार का दर्शन करने भीड़ उमड़ी थी.
अयोध्या पहुंचे रामभक्त
1/5

नए साल के मौके पर अयोध्या में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ी. दिन की शुरुआत श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना से की. हजारों भक्तों ने मंदिर पहुंचकर रामलला सरकार के दर्शन किए. 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. समाहोर में पीएम मोदी समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.
2/5

विशिष्ट अतिथियों को भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता दिया गया है. कार्यक्रम से पहले अयोध्या को संजाने संवारने का काम जारी है. राम भक्तों को आराध्य के दर्शन का इंतजार खत्म होनेवाला है. राम मंदिर उद्घाटन के शुभ पल का शिद्दत से इंतजार हो रहा है.
3/5

नए साल के पहले दिन हजारों राम भक्त अयोध्या पहुंचकर रामजन्मभूमि मंदिर में शीश नवाए. उन्होंने रामलला सरकार से नया साल खुशहाल और समृद्ध करने की कामना की. मान्यता है कि नए साल की शुरुआत पूजा पाठ करने से जीवन में खुशहाली आती है.
4/5

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि परिसर में चारों वेदों की सभी शाखाओं का पारायण और यज्ञ अनवरत चल रहा है.
5/5

देश के सभी प्रांतों से मूर्धन्य वैदिक विद्वानों और यज्ञाचार्यों को इस अनुष्ठान में सम्मिलित होने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा आमंत्रित किया जा रहा है. यह अनुष्ठान प्राण प्रतिष्ठा तक अनवरत चलता रहेगा.
Published at : 01 Jan 2024 11:45 PM (IST)
और देखें























