एक्सप्लोरर
उदयपुर में बना महिला बाइक राइडर ग्रुप, महिलाओं से इस धारणा को तोड़ना है मकसद
Udaipur Women Bike Rider Group: उदयपुर में एक महिला बाइक राइडर ग्रुप बना है, 'उदयपुर बाइकिंग एंजल' है. इस ग्रुप को बनाने वाली कुमुद गहलोत का कहना है कि महिलाएं हर क्षेत्र में कार्य कर सकती हैं.
सोशल मीडिया पर अकसर कई वीडियो सामने आते हैं जिसमें पापा की परी बताते हुए बाइक या स्कूटी ठीक से चलाते हुए नहीं बताते हैं. इसी धारणा को तोड़ने ने और ऐसी सोच रखने वालो को जवाब देने के लिए उदयपुर में एक महिला बाइक राइडर ग्रुप बना है.
1/6

इसमें उदयपुर के साथ ही राजस्थान के अन्य जिलों से भी महिलाएं जुड़ी है. लेकिन ज्यादातर उदयपुर की ही 20 से 50 साल तक की महिलाएं है. अब उदयपुर में ही एक बिग इवेंट की तैयारी में लगी हुई है. जानिए ग्रुप के बारे में.
2/6

जिस ग्रुप की हम बात कर रहे है उसका नाम है उदयपुर बाइकिंग एंजल. इस ग्रुप को बनाने वाली कुमुद गहलोत ने एबीपी को बताया कि लोगों ने धारणा बनी हुई है कि महिलाएं बाइक नहीं चला सकती.
Published at : 31 May 2024 10:52 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























