एक्सप्लोरर
In Pics: बेहद खूबसूरत है 'मेवाड़ का कश्मीर' कहे जाने वाला गोरम घाट, जानिए- कहां है ये और कैसे जा सकते हैं यहां
यह गोरम घाट उदयपुर से 130 किमी दूर संभाग के राजसमंद जिले में आता है. जहां के बाद मारवाड के पाली जिले की सीमा लग जाती है. इसलिए यहां जोधपुर की तरफ से भी पर्यटक आते हैं और मेवाड़ से भी.
(गोरम घाट जाने के लिए सिर्फ ट्रेन ही एक मात्र माध्यम)
1/5

देश की जन्नत कश्मीर को कहा जाता है जिसकी खूबसूरती की कोई तुलना नहीं लेकिन अगर आप कश्मीर नहीं जा सकते तो बारिश के समय में गोरम घाट जरूर आंए. यह गोरम घाट हिल स्टेशन जो मेवाड़ यानी उदयपुर का कश्मीर कहा जाता है. ऊंची पहाड़ियां, बादलों का डेरा और ऊंचे झरनों में आप खो जाएंगे.
2/5

यह गोरम घाट उदयपुर से 130 किमी दूर संभाग के राजसमंद जिले में आता है. जहां के बाद मारवाड के पाली जिले की सीमा लग जाती है. इसलिए यहां जोधपुर की तरफ से भी पर्यटक आते हैं और मेवाड़ से भी. आप फोटो में जो भीड़ देख रहे हैं यह ट्रेन वहीं जा रही है.
Published at : 29 Jul 2022 03:50 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























