एक्सप्लोरर
Jaisamand Lake: उदयपुर में है एशिया की दूसरी सबसे बड़ी मानव निर्मित झील, खूबसूरती देख खुश हो जाएगा मन
Rajasthan News: उदयपुर शहर से कुछ ही दूरी पर स्थित जयसमंद झील का निर्माण तब हुआ था जब उदयपुर के राणा जय सिंह ने गोमती नदी पर संगमरमर का बांध बनाया था. चलिए बताते हैं आपको इस झील की कुछ रोचक बातें.
जयसमंद झील
1/5

Jaisamand Lake: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) शहर को झीलों की नगरी (City Of Lakes) कहा जाता है. यहां की ढेबर झील पर्यटकों के बीच काफी फेमस हैं. जिसे जयसमंद झील के नाम से भी जाना जाता है. बहुत कम लोग जानते हैं कि गोविंद बल्लभ पंत सागर के बाद ये भारत की दूसरी सबसे बड़ी कृत्रिम झील है. जो 87 किमी के एरिया में फैली हुई है.
2/5

इस भव्य और खूबसूरत ढेबर झील में 10 से 40 एकड़ के तीन द्वीप बने हुए हैं. यहां बना संगमरमर बांध 984.3 फीट ऊंचा है और भारत के विरासत स्मारकों का एक हिस्सा भी है.
3/5

बताया जाता है कि ये झील महाराणा जय सिंह ने 1685 में बनवाई थी. ये झील 14 किमी चौड़ी, 102 फीट गहरी है. जो देखने बहुत ही सुंदर है.
4/5

इसकी खास बात ये है कि इसके चारों तरफ रानियों के ग्रीष्मकालीन महल भी बने हुए हैं. ये झील एशिया की सबसे बड़ी मीठे पानी का स्वरूप मानी जाती है.
5/5

ढेबर झील पर तीन द्वीप हैं जिनमें दो बड़े द्वीपों को बाबा का मगरा और छोटे द्वीप का नाम पियारी है. झील के पास एक शिव मंदिर भी बना हुआ है.
Published at : 23 Aug 2022 03:30 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
इंडिया























