एक्सप्लोरर
Udaipur Fire: राजस्थान के उदयपुर में धधक रही अरावली पहाड़ियां, आबादी वाले इलाके में घुस आया पैंथर
Udaipur Fire: तापमान बढ़ने के साथ ही उदयपुर की अरावली की पहाड़ियों पर अग्नि कांड के मामले आने शुरू हो गए हैं. उदयपुर शहर के बीच और शहर से सटी 8 से ज्यादा पहाड़ियों में एक साथ भीषण आग लगी है.
Udaipur Fire: तापमान बढ़ने के साथ ही राजस्थान के उदयपुर की अरावली की पहाड़ियों पर अग्नि कांड के मामले आने शुरू हो गए हैं. पिछले दो दिनों से उदयपुर शहर के बीच और शहर से सटी 8 से ज्यादा पहाड़ियों में एक साथ भीषण आग लग रही है. जंगल में आग लगाने के कारण कई छोटे वन्य जीवों की तो मौत हो गई.
1/4

जंगल में आग लगाने के कारण कई छोटे वन्य जीवों की तो मौत हो गई. कई पैंथर शहर की आबादी वाले क्षेत्र में घुस आए. बुधवार की रात को ये नजारा दिखाई दिया.
2/4

उदयपुर पहाड़ियों और झीलों के नाम से ही जाना जाता है. यहां शहर के आसपास ही नहीं, शहर के बीच में भी बड़ी पहाड़ियां हैं. हर साल इन पहाड़ियों में भीषण आग लगती है. शहर के बीच स्थिति बड़ी पहाड़ियों की बात करें तो माछला मगरा, रानी रोड पहाड़ी, अंबेरी पहाड़ी और नीमज माता पहाड़ी है, जिन पर बुधवार रात को भीषण आग लगी. इन्हीं पहाड़ियों पर पैंथर रहते हैं.
Published at : 21 Mar 2024 11:26 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड























