एक्सप्लोरर
दिल्ली से चलकर आगरा तक जाएगी ये खास ट्रेन, महलों में रहने का होगा एहसास, जानें क्या है रूट और खासियत
RTDC ने जानकारी दी है कि ट्रेन पैलेस ऑन व्हील 12 अक्टूबर से पटरियों पर दौड़ने लगेगी. यह दिल्ली से चलेगी और जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर और आगरा में पर्यटकों के लिए रुकेगी.
(Palace On Wheels)
1/8

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं. टूरिस्ट के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी राजस्थान टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (आरटीडीसी) की और से आई हैं पिछले 2 सालों से महलों वाली फीलिंग देने वाली लग्जरी ट्रेन पैलेस ऑन व्हील (शाही ट्रेन) चलने का इंतजार कर रहे पर्यटकों को 12 अक्टूबर तक इंतजार करना पड़ेगा. आरटीडीसी की ओर से जानकारी सामने आई है इस ट्रेन की पहली ट्रिप 12 अक्टूबर से चलाने का निर्णय किया गया है.
2/8

आरटीडीसी विभाग के द्वारा सुचारू रूप से ट्रेन चलाने से पहले पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन को ट्रायल के तौर पर 28 सितंबर से पटरियों पर दौड़ाया जाएगा. जिससे ट्रेन की सभी सुख सुविधाओं और सिक्योरिटी फीचर्स की जांच की जा सके. इस दौरान ट्रायल रन में टेक्निकल टीम और आरटीडीसी के अधिकारी मौजूद रहेंगे. वहीं फिल्म निर्माता निर्देशक विशाल भारद्वाज इस ट्रेन में शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं. आरटीडीसी को अपना प्रस्ताव भी भेज चुके हैं.
3/8

इस ट्रेन में एक यात्री का एक रात का किराया 55 हजार रुपए निर्धारित है. ऑफ सीजन में इसमें छूट दी जाएगी. ये 43 हजार रुपए में भी मिल सकेगा. इसमें अधिकतम 1.54 लाख (कम से कम तीन दिन की बुकिंग) रुपए तक किराया है. इस किराए में रहने, खाने की सुविधा शामिल है. बेवरेज (शराब-बीयर), लॉन्ड्री और स्पा के लिए अलग से चार्ज देना होगा. 5 साल तक के बच्चों के लिए कोई शुल्क नहीं है, जबकि 5 से 10 साल एज ग्रुप के लिए आधा किराया लिया जाता है.
4/8

इस ट्रेन के स्टॉपेज में भी बढ़ोतरी की योजना है. ट्रेन को निर्धारित हर बुधवार को दिल्ली से चलेगी और जयपुर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर और आगरा में पर्यटकों के लिए रूकेगी और वहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों को घुमाएगी.
5/8

ट्रेन पैलेस ऑन व्हील को कुछ समय के लिए बूंदी और अजमेर स्टेशनों पर भी रोकने की कवायद चल रही है. कुछ घंटे के लिए इन ट्रेनों को इन जिलों में रोककर यहां के भी एक-दो पर्यटन स्थलों को दिखाया जा सकता है.
6/8

ट्रेन के कोच किसी 5 सितारा होटल के लग्जरी कमरे से कम नहीं हैं. कमरे में वो सभी सुविधाएं होती हैं. जो एक होटल के कमरे में उपलब्ध होती है. इसमें साधारण से लेकर डीलक्स कमरे तक की व्यवस्था है.
7/8

इस ट्रेन के डिब्बे अलग-अलग जिलों की खासियत को दर्शाते हैं. जैसे-जोधपुर वाले डिब्बे में जोधपुर शहर के प्रमुख पर्यटन और हेरिटेज साइट्स के पिक्चर और पेंटिंग होती हैं. कोच में पर्यटकों किसी राजपरिवार के सदस्य की तरह फैसिलिटी दी जाती है.
8/8

इंडिया में पैलेस ऑन व्हील्स के अलावा दूसरे राज्य भी इस तरह की लग्जरी ट्रेन ऑपरेट करते हैं. इंडियन रेलवे के साथ मिलकर चलाई जाने वाली इन ट्रेनों में किराया 15 लाख रुपए तक हैं. हालांकि, किराया, सीटिंग अरेंजमेंट और रूट में समय-समय पर बदलाव भी होता रहता है.
Published at : 07 Sep 2022 07:10 AM (IST)
और देखें























