एक्सप्लोरर
In Pics: राजस्थान का राज्य पुष्प रोहिड़ा इन दिनों महका रहा है चूरू के खेत- खलिहान, जानिए क्यों है ये बेहद खास
1/5

प्रकृति में अपने रंग बिखेरा रहा राज्य पुष्प अप्रैल के अंत तक फूलों में से लदकद हो जाते हैं. रोहिड़ा के पेड़ रंगों के पर्व होली से ही प्रकृति में रंगों की घटा बिखेरने लगते हैं जो अप्रेल के अंत तक दिखाई देते हैं. यही कारण है की रेतीले धोरो में दायर से गुलदस्ते जैसे नजर आने वाले ये रोहिड़े के पेड़ों से यो लगता है जैसे इन रोहिड़ा के पेड़ों में से पुष्प वर्षा हो रही हो, मानो धरती पर फूल बिछाए हुए हैं.
2/5

सूखे क्षेत्र का आभूषण पेड़ रोहिड़ा इन दिनों अपने सौंदर्य की छटा बिखेरते हुए है. इन पर फूलों की बहार छाई हुई है चुरू जिले के सरदारशहर, रतनगढ़, चूरू तहसील, राजगढ़, तारानगर क्षेत्र को रोहिडा के फूलों का हब कहा जाता है. किसानों की मानें तो उन्होंने बताया कि यह पेड़ कम बरसात में भी हरा-भरा रहता है. सबसे मजबूत पेड़ होता है, यह भारत में ही नहीं पाकिस्तान के साथ अन्य देशों में भी पाया जाता है. राजस्थान में सबसे ज्यादा चूरू में पाया जाता है इसके अलावा कुछ मात्रा में नागौर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, पाली, जालौर में भी दिखाई देता है. रेतीली धरती में आसानी से पनप जाता है. इसका वैज्ञानिक नाम टीकोवेला अंडुलिका है. इसके लिए राजस्थान की जलवायु ज्यादा उपयुक्त है.
Published at : 07 Apr 2022 05:55 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























