एक्सप्लोरर
जोधपुर की 'प्रेम प्याला' मिठाई के पर्यटक दीवाने, प्रेमी जोड़ों में इसका खास क्रेज, देखें तस्वीरें
Jodhpur News: जोधपुर में देश-विदेश से आने वाले पर्यटक प्रेम प्याला मिठाई का स्वाद चख कर जाते हैं. दुकानदार ने बताया कि फ्रूट क्रीम, लच्छेदार रबड़ी और सूखे मेवा क्रीम को मिलाकर ये मिठाई बनाई जाती है.
जोधपुर की प्रेम प्याला मिठाई.
1/6

बॉलीवुड का एक फेमस गाना 'मैं प्रेम दा प्याला पी आया इक प्याले में सादियां जी आया....' आपने भी सुना और गुनगुनाया होगा. आमतौर पर आपने प्याला शब्द पीने की चीज के लिए इस्तेमाल होते हुए देखा होगा, लेकिन राजस्थान के जोधपुर में एक स्वीट डिश (मिठाई) का नाम 'प्रेम प्याला' है. यह प्रेम प्याला पिया नहीं खाया जाता है. खास तौर से युवा इस मिठाई को बहुत पसंद करते हैं.
2/6

जोधपुर के दुकानों पर युवक-युवतियां प्रेम प्याला मिठाई का स्वाद चखने के लिए पहुंचते हैं. जोधपुर ही नहीं देश-विदेश के आने वाले पर्यटक भी इस प्रेम प्याला मिठाई का स्वाद चख कर जाते हैं.
Published at : 08 Jul 2024 12:46 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
विश्व
बॉलीवुड

























