एक्सप्लोरर
सरपंचों का कार्यकाल बढ़ाने पर आतिशबाजी, मिठाई बांटकर सीएम भजनलाल शर्मा का किया धन्यवाद
Rajasthan News: राजस्थान में कार्यकाल बढ़ाने जाने से खुश सरपंचों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया. साथ ही सीएम भजनलाल शर्मा का आभार जताया.
सरपंचों ने कहा कि कार्यकाल बढ़ाया जाना जरूरी था. इसलिए राजस्थान सरकार ने जनहित में बहुत अच्छा निर्णय लिया है. इस निर्णय के बाद ग्राम पंचायतों का चहुमुखी विकास होगा.
1/6

राजस्थान सरकार द्वारा एक राज्य एक चुनाव के तहत सरपंचों का कार्यकाल ख़त्म होने के बाद उनका एक वर्ष के लिए कार्यकाल बढ़ाया गया है.सरपंचों का कार्यकाल बढ़ाने से ग्राम सरपंचों में खुशी का माहौल है. अब गांव के विकास के कार्य कराये जा सकेंगे.
2/6

भरतपुर जिले के कई सरपंच शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के भरतपुर स्थित आवास पर पहुंचे और मुख्यमंत्री के पिता को माला पहना कर साफा बांधकर उन्हें मिठाई खिलाकर उनका सम्मान किया और मुख्यमंत्री आवास के बाहर आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया.
3/6

सरपंच प्रतिनिधि मोहन रारह ने बताया कि सीएम भजनलाल शर्मा द्बारा राजस्थान के सभी ग्राम पंचायत के सरपंच और वार्ड पंच का कार्यकाल बढ़ाकर ऐतिहासिक सौगात दी गई है.
4/6

जिलेभर के सरपंच सीएम भजनलाल शर्मा के जवाहर नगर स्थित मकान पर इकट्ठे हुए. सभी सरपंचों ने आतिशबाजी कर और मिठाई बांटकर सीएम का आभार व्यक्त किया है.
5/6

उनका कहना है कि सीएम भजनलाल का यह फैसला जनहित में लिया गया फैसला है. रणधीर सरपंच ने कहा कि वर्तमान में पंचायत समिति के पुनर्गठन का काम चल रहा है.
6/6

सरपंचों का कहना है कि राजस्थान और केंद्र सरकार द्वारा योजनाओं के लिए जो राशि दी जाती है उनका विकास भी धरातल पर देखने को मिलेगा. भरतपुर जिले के सभी सरपंचों ने सीएम आवास के बाहर आतिशबाजी कर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर धन्यवाद व्यक्त किया है.
Published at : 17 Jan 2025 09:52 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























