एक्सप्लोरर
In Photos: राजस्थान के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में पहली बार हुआ सफारी, 500 स्कूली बच्चों ने किया भ्रमण
राजस्थान के चौथे टाइगर रिजर्व रामगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी शुरू हो गई है. यह पहला मौका होगा जब 500 स्कूली बच्चे रिजर्व का भ्रमण कर रहे हैं.
(रामगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी शुरू हो गया)
1/9

राजस्थान के चौथे टाइगर रिजर्व रामगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी शुरू हो गई है. यह पहला मौका होगा जब 500 स्कूली बच्चे रिजर्व का भ्रमण कर रहे हैं. हालांकि आमजन के लिए अभी टाइगर के लिए सफारी शुरू नहीं होगी. दिवाली के बाद सफारी शुरू हो सकती है. प्रदेश के साथ रामगढ़ टाइगर रिजर्व में 1 से 7 अक्टूबर तक वन्यजीव सप्ताह मनाया जा रहा है. जहां सभी छात्रों को प्रतिदिन टाइगर रिजर्व का भ्रमण करवाया जाएगा.
2/9

इसके लिए सवाई माधोपुर से 4 केंटर मंगवाए गए हैं जिसमें यह छात्र सवार होकर सफारी का आनंद ले रहे हैं. रामगढ़ विषधारी के रिजर्व बनने के बाद यह पहला मौका है, जब इतनी बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों को यह भ्रमण करवाया जा रहा है. विभाग का मानना है कि बच्चे वन्यजीवों और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक हो सकें. इस शैक्षिक भ्रमण में बच्चों को वन्यजीव, जंगल और वनस्पतियों को करीब से जानने का मौका मिलेगा. इस जंगल सफारी के दौरान टाइगर रिजर्व के आसपास बसे गांवों, कोर और बफर के गांवों के बच्चों को ले जाया जाएगा.
Published at : 02 Oct 2022 10:55 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
























