एक्सप्लोरर
2024 के स्वागत के लिए तैयार है कोटा का बेहद खूबसूरत 'ऑक्सीजोन सिटी पार्क', देखें तस्वीरें
Kota Oxy Zone City Park: कोटा के ऑक्सीजोन सिटी पार्क की सबसे खास बात यह है कि इसमें 85 प्रतिशत हरियाली है और माना जा रहा है कि शहर के तापमान से यहां करीब 6 डिग्री तापमान भी कम रहेगा.
(कोटा का ऑक्सीजोन सिटी पार्ट)
1/7

राजस्थान के कोटा में जहां विश्व स्तरीय चंबल रिवर फ्रंट की सौगात साल 2023 में मिली तो दूसरी ओर ऑक्सीजोन सिटी पार्क की सौगात भी साल 2023 कोटा को देकर गया है. यह ऐसा पार्क है जहां पर विश्व स्तरीय कई कलाकृतियां आपको देखने को मिलेगी. दुनियाभर के पक्षी यहां देखे जा सकेंगे तो अनगिनत प्रजातियों के पेड़-पौधे भी यहां की खूबसूरती को चार चांद लगा रहे हैं. इसके बीच से निकाली गई नहर का नजारा तो अद्वितीय है.
2/7

अशोक गहलोत ने 13 सितंबर को कोटा में ऑक्सीजोन सिटी पार्क का लोकार्पण किया था. इसके बाद हजारों लोग इसे देख चुके हैं. जिस समय इसका लोकार्पण हुआ उसी दिन पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने पार्क में पौधारोपण किया. वहीं एक्सरसाइज भी की और नौका यान का मजा भी लिया. गन मेटल से बनी ट्री मैन प्रतिमा के सामने सामूहिक फोटो शूट भी किया गया. साल 2023 के हसीन लम्हे कोटा के लिए हमेशा यादगार बन गए हैं.
Published at : 14 Dec 2023 11:58 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
























