एक्सप्लोरर
Jodhpur Foundation Day: जोधपुर का 564वां स्थापना दिवस आज, जानिए राजस्थान के ब्लू सिटी के शानदार इतिहास के बारे में
जोधपुर
1/7

Jodhpur News: राजस्थान (Rajsathan) का जोधपुर (Jodhpur) शहर आज यानि 12 मई को अपना 564वां स्थापना दिवस मना रहा. ये शहर जोधपुर के ऐतिहासिक रजवाड़े 'मारवाड़' की राजधानी भी हुआ करता था. जोधपुर थार के रेगिस्तान के बीच अपने ढेरों शानदार महलों, दुर्गों और मन्दिरों के जाना जाता है.इसके साथ ही विश्व पर्यटन के मानचित्र पर जोधपुर का नाम स्थित है. हर साल यहां लाखों की संख्या में देशी और विदेशी सैलानी आते हैं. राजशाही के दौर में जोधपुर एक बहुत बड़ी और ताकतवर रियासत मानी जाती थी. चलिए बताते हैं आज आपको जोधपुर की कुछ औऱ खास बातें.....
2/7

जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस सहित कई बड़े होटल के साथ डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सबसे महत्वपूर्ण जगह माना जाता है.जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में हॉलीवुड, बॉलीवुड सहित देश के नामी-गिरामी बिजनेसमैन डेस्टिनेशन वेडिंग और जन्मदिन की पार्टी के लिए पहुंचते हैं. अच्छी लोकेशन होने के चलते यहां पर कई बड़ी-बड़ी फिल्मों की शूटिंग भी चलती रहती है.
Published at : 12 May 2022 11:37 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
स्पोर्ट्स
























