एक्सप्लोरर
IN Pics: जयपुर के नवरतन ने बनाया दुनिया का सबसे छोटा चम्मच, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम
दुनिया का सबसे छोटा चम्मच बनाकर जयपुर के नवरतन प्रजापति (Navratan Prajapati) इन दिनों चर्चा में है. उनका यह काम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया है.
नवरतन प्रजापति (फोटो संतोष कुमार पांडे)
1/4

दुनिया का सबसे छोटा चम्मच बनाकर जयपुर के नवरतन प्रजापति (Navratan Prajapati Murtikar) इन दिनों चर्चा में हैं. उनका यह काम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया है. नवरतन प्रजापति जयपुर के महेशनगर में रहते है. इससे पहले भी वो कई रिकॉर्ड और चर्चित मूर्ति बना चुके हैं. नवरतन ने बताया कि उन्होंने चम्मच वाला वीडियो शेयर किया था. जिसे बाद में गिनीज बुक ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
2/4

उनके बनाए गए चम्मच की लंबाई मात्र 2 मिलीमीटर है और इसका हैंडल एक बाल के बराबर मोटा है. इस चम्मच के आगे का प्याला 0.75 मिलीमीटर है. इसको बनाने में नवरत्न को कुल 1 दिन का समय लगा है. वीडियो में प्रजापति की विशेषता के साथ दुनिया का सबसे छोटा लकड़ी की चम्मच बनाते हुए देखा जा सकता है. यह प्रक्रिया काफी दिलचस्प होती है.
Published at : 22 Jan 2023 02:12 PM (IST)
और देखें
























