एक्सप्लोरर
Jaipur: जून में सैलानियों के लिए खुलेगा खजाना महल, जहां लगी है 6 लाख कैरट रूबी से बनी सूर्य की प्रतिमा, देखिए तस्वीरें
खजाना महल, राजस्थान
1/6

Jaipur News: बेशकीमती जेम स्टोन व गहनों पर आधारित प्रदेश का पहला म्यूजियम 'खजाना महल' सैलानियों के लिए जून में शुरू होगा. म्यूजियम में सैलानी नायाब पत्थरों का इतिहास जानेंगे. यहां करीब 100 साल पुराने 400 प्रकार के 20 हजार से अधिक जैम स्टोन्स, गहने और स्टेच्यू के विभिन्न रूपों में प्रदर्शित होंगे. यहां कुर्ग से प्राप्त नेचुरल रूबी में भगवान सूर्य की प्रतिमा भी प्रदर्शित है. इसका वजन 6 लाख कैरट, लंबाई 2.5 फुट है, जिसे बनने में 4 साल का समय लगा. देखिए इसकी खास तस्वीरें.....
2/6

बता दें कि यहां सैलानी लाइव फोक प्रोग्राम्स में पेट शो, लोक नृत्य, मैजिक शो, फोक सिंगिंग व लाख की चूड़ियों को भी लाइव बनते देखेंगे. इसके अलावा इसमें म्यूजियम ऑफ जैम एंड ज्वैलरी फेडरेशन जयपुर कॉर्डिनेटर डॉ. रजनीकांत शाह का बेशकीमती ज्वेलरी कलेक्शन भी देखने को मिला.
Published at : 18 May 2022 02:46 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
स्पोर्ट्स
























