एक्सप्लोरर
Gajra Taj Mahal: जानिए धौलपुर के महाराज की अनोखी प्रेम कहानी, जिन्होंने गजरा को दिया दिल और फिर बनवाया 'ताजमहल'
धौलपुर का ताज
1/7

Gajra Taj Mahal: जब प्यार की बात की जाती है तो आगरा के ताजमहल का ख्याल सबसे पहले मन में आता है. क्योंकि ताजमहल शाहजहां के प्यार की निशानी कहा जाता है. इसे उन्होंने अपनी प्रेमिका मुमताज की याद में बनवाया था. लेकिन आज हम आपको राजस्थान (Rajasthan) के उस राजा की कहानी बताने जा रहे हैं जिन्होंने ना सिर्फ अपने प्यार से शादी की बल्कि उनके नाम से एक ताज भी बनवाया. चलिए बताते हैं राजस्थान में कहां है ये ताजमहल......
2/7

दरअसल राजस्थान के धौलपुर जिले के महाराणा स्कूल परिसर में करीब डेढ़ सदी पहले गजरा का ताज बनाया गया था. इसे अगर धौलपुर का ताजमहल कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी. क्योंकि ये भी प्यार की गहराई और समर्पण की निशानी है. जिसे धौलपुर रियासत के महाराजा भगवंत सिंह.
Published at : 23 May 2022 05:12 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
हिमाचल प्रदेश
विश्व
क्रिकेट

























