एक्सप्लोरर
Modi Cabinet 2024: भूपेंद्र यादव, गजेंद्र शेखावत और अर्जुन राम मेघवाल समेत राजस्थान से ये 4 नेता बने मंत्री
Cabinet Ministers List 2024: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में राजस्थान से बड़े नेताओं को जगह दी गई है. इसमें भूपेंद्र यादव और गजेंद्र सिंह शेखावत शामिल हैं.
( राजस्थान से ये 4 नेता बने मंत्री)
1/8

2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने भूपेंद्र यादव ने अलवर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. उन्होंने इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार ललित यादव को हराया.
2/8

उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार ललित यादव को 48 हजार 282 वोटों से हराया. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में उन्हें जगह दी गई है.
3/8

जोधपुर लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार जीत दर्ज करने वाले गजेंद्र सिंह शेखावत को मोदी कैबिनेट का हिस्सा बनाया गया है.
4/8

वे मोदी सरकार में लगातार तीसरी बार मंत्री बने हैं. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में उन्हें फिर जिम्मेदारी मिली है.
5/8

लोकसभा चुनाव 2024 में अर्जुन राम मेघवाल ने बीकानेर सीट से जीत दर्ज की है. उन्हें इस चुनाव में 5 लाख 66 हजार 737 वोट मिले.
6/8

उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार गोविंद राम मेघवाल को 55 हजार 711 वोटों से हराया था. मोदी कैबिनेट 3.0 में उन्हें इस बार जिम्मेदारी मिली है.
7/8

लोकसभा चुनाव 2024 में अजमेर से 3 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज करने वाले बीजेपी सांसद भागीरथ चौधरी राज्य मंत्री बनाए गए हैं. वे साल 2003 में पहली बार यहां से विधायक चुने गए थे. इसके बाद 2019 के चुनाव में पार्टी ने उन्हें कांग्रेस के रिजु झुनझुनवाला के खिलाफ मैदान में उतारा था और उन्हें जीत भी मिली थी.
8/8

साल 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. मोदी कैबिनेट 3.0 में भागीरथ चौधरी को जिम्मेदारी मिली है.
Published at : 09 Jun 2024 09:28 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























