एक्सप्लोरर
Rajasthan News: जोधपुर में है पत्थरों का अनूठा म्यूजियम, चट्टानों और खनिज के सेंपल हैं मौजूद, देखें तस्वीरें
Jodhpur: राजस्थान का दूसरा बड़ा शहर जोधपुर जिसे पत्थरों की नगरी के नाम से भी जाना जाता है. इसी नगरी में पत्थरों का एक ऐसा अनूठा म्यूजियम है. पेट्रोल क्रूड ऑयल के सैंपल भी इस म्यूजियम में हैं.
जोधपुर में पत्थरों का म्यूजियम
1/11

राजस्थान का दूसरा बड़ा शहर जोधपुर जिसे पत्थरों की नगरी के नाम से भी जाना जाता है. इसी नगरी में पत्थरों का एक ऐसा अनूठा म्यूजियम है. बाड़मेर के मंगला टर्मिनल से निकलने वाले पेट्रोल क्रूड ऑयल के सैंपल भी इस म्यूजियम में हैं.
2/11

दूर दराज से आने वाले विद्यार्थी और विषय विशेषज्ञ म्यूजियम में सरंक्षित पत्थरों और विलुप्त समुद्री जीवों के जीवाश्मों के सैंपल देखकर अचंभित हो जाते हैं. पत्थरों के म्यूजियम में विद्यार्थियों और अन्य जिज्ञासुओं के लिए पत्थरों की नायाब जानकारी भी यहां मौजूद है. यहां पृथ्वी के बनने से लेकर आज तक की चट्टानों, खनिज और उनकी लाइफ के सैंपल हैं.
Published at : 28 Feb 2024 02:22 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
भोजपुरी सिनेमा
क्रिकेट























