एक्सप्लोरर
भरतपुर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, सुजान गंगा नहर ओवरफ्लो, स्कूलों में 2 दिन की छुट्टी
Rajasthan Rain: भरतपुर में लगातार हो रही बारिश से सुजानगंगा नहर का पानी सड़क पर आ रहा है, जिससे गांधी पार्क के आसपास और बासन गेट सहित कई निचली कॉलोनियों में जलभराव हो गया है.
भरतपुर में बाढ़ जैसे हालात.
1/7

राजस्थान के भरतपुर जिले में बुधवार (11 तिसंबर) की शाम से लगातार बारिश हो रही है. इस वजह से शहर में जगह-जगह जलभराव की समस्या सामने आ रही है. इसके साथ ही भरतपुर शहर की सुजान गंगा नहर ओवरफ्लो हो गई है, जिससे नहर का पानी सड़कों पर आने लगा है.
2/7

वहीं शहर के गांधी पार्क स्थित मुख्य डाकघर और मंशा देवी के मंदिर के अंदर नहर का पानी जा चुका है. ऐसे में नगर निगम की टीमें शहर में जगह-जगह बंद पड़े नालों को खुलवाने में लगी हुई है.
3/7

स्थानीय लोगों का कहना है कि सुजानगंगा नहर का पानी सड़क पर आ रहा है, जिससे गांधी पार्क के आसपास और बासन गेट सहित कई निचली कॉलोनियों में जलभराव हो गया है. इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. लोगों का कहना है कि सुजान गंगा नहर से पानी बाहर जाने वाले नालों पर अतिक्रमण होने से यह समस्या उत्पन्न हुई है.
4/7

भरतपुर में बाढ़ जैसे हालात को देखने हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के दिशा निर्देश जारी किए हैं. लोगों को नदी और जलभराव इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी जा रही है.
5/7

बारिश और जलभराव की स्थिति को देखते हुए जिला कलेक्टर अमित यादव ने दो दिन के लिए सराकरी-प्राइवेट स्कूलों में कक्षा एक से 12 तक छुट्टी के आदेश दिए हैं. हालांकि. स्कूल का स्टाफ नियमित रूप से उपस्थित रहेगा.
6/7

जिला कलेक्टर अमित यादव ने लगातार हो रही बारिश को देखते हुए आमजन से अपील की है कि सुजान गंगा नहर और जिले की अन्य नदियों, जलाशयों, झरनों, बांधों के पास न जाएं.
7/7

उन्होंने कहा कि रेलवे अंडरपास और अन्य सड़कों पर जलभराव की स्थिति में वहां जल स्तर को देखकर खतरे के निशान पर नहीं होने पर ही गाड़ी निकालने की अपील की है.
Published at : 12 Sep 2024 03:39 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























