एक्सप्लोरर
जयपुर में जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन के मामले में बीजेपी MLA बालमुकुंद आचार्य पर FIR, अब कैसी है स्थिति?
राजस्थान के जयपुर में जामा मस्जिद के बाहर बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने लोगों की भीड़ के साथ प्रदर्शन किया. इस मामले में पुलिस ने बीजेपी विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ FIR दर्ज की है.
हालांकि अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई है. जयपुर में रात को हुए जबरदस्त बवाल और हंगामे के बाद अब पूरी तरह शांति है. रात को जिस जौहरी बाजार इलाके में बवाल हुआ था, वहां शनिवार को बाजार खुले हुए हैं और सड़कों पर आम दिनों की तरह ही चहल पहल है.
1/8

जामा मस्जिद के आसपास समेत पूरे जौहरी बाजार इलाके को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर रखा है. बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी गश्त करते हुए नजर आ रहे हैं.
2/8

आज माहौल भले ही पूरी तरह से शांत और सामान्य हो, लेकिन दोनों पक्ष अपनी अपनी मांगों को लेकर खड़े हुए हैं. मस्जिद कमेटी के पदाधिकारियों के साथ ही मुस्लिम पक्ष आरोपी बीजेपी विधायक अखिल भारतीय संत समिति के प्रदेश अध्यक्ष बाबा बालमुकुंद आचार्य और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर घर से संतुष्ट नहीं है.
3/8

वह गिरफ्तारी और दूसरी मांगों पर अड़ा हुआ है. प्रशासन को शाम तक का अल्टीमेटम दिया गया है. शाम को मस्जिद कमेटी के फिर से बैठक होगी जिसमें आगे के हालात पर कोई फैसला लिया जाएगा.
4/8

दूसरी तरफ बीजेपी विधायक बाबा बालमुकुंद आचार्य और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर स्थानीय लोगों ने गहरी नाराजगी जताई है. बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य का कहना है कि आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन करना कतई गलत नहीं है. आतंकवाद और पाकिस्तान से हमदर्दी रखने वाले लोगों की देश भक्ति सवालों के घेरे में है.
5/8

गौरतलब है कि जयपुर शहर में हवा महल सीट से बीजेपी के विधायक और संत समिति के प्रदेश अध्यक्ष बाबा बालमुकुंद आचार्य और उनके समर्थकों पर आरोप लगा था कि रात को उन्होंने जौहरी बाजार इलाके की जामा मस्जिद के बाहर न सिर्फ पोस्टर चिपकाए, बल्कि धार्मिक आधार पर भड़काऊ नारेबाजी भी की.
6/8

इसके खिलाफ लोग लामबंद हो गए और देर तक हंगामा चला. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस और प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ी.
7/8

प्रदर्शन की तस्वीर खुद बीजेपी विधायक ने शेयर की है. उनके हाथों में पोस्टर नजर आ रहे हैं. जिसपर लिखा है, ''पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद.''
8/8

बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा, ''पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकी हमले के विरोध में आज जयपुर की बड़ी चौपड़ पर सर्व हिन्दू समाज के आह्वान पर जन आक्रोश सभा में सम्मिलित होकर मारे गए बेगुनाह लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और जयपुर के बंधु भगिनी के साथ बैठकर पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के तीखे नारों से इस घटना पर विरोध प्रकट किया.''
Published at : 26 Apr 2025 12:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट
























