एक्सप्लोरर
In Pics: कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड विजेता अचिंता का भव्य स्वागत,जबलपुर में सेना के अधिकारियों ने निकाली जुलूस
MP News: कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में 73 किलोग्राम वजन कैटेगरी में वेटलिफ्टिंग में 313 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीतने वाले अचिंता शेउली जबलपुर पहुंचे तो सेना ने उनका भव्य स्वागत किया.
( जबलपुर में सेना ने अचिंता शेउली का स्वागत किया )
1/5

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाले अचिंता शेउली का जबलपुर में भव्य स्वागत हुआ. पूरी दुनिया में हिंदुस्तान का नाम रोशन कर देने वाले अचिंता शेउली का जबलपुर से गहरा नाता है. पश्चिम बंगाल के रहने वाले अचिंता सेना में हवलदार के पद पर जबलपुर के 1 सिंगल ट्रेनिंग सेंटर (1 STC) में पदस्थ है.
2/5

कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में 73 किलोग्राम वजन कैटेगरी में वेटलिफ्टिंग में 313 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीतने वाले अचिंता शेउली जबलपुर पहुंचे तो सेना ने उनका भव्य स्वागत किया. सेना के जवानों ने एयरपोर्ट से स्वागत रैली निकालते हुए स्वर्ण वीर पर जगह-जगह फूलों की वर्षा की गई.
Published at : 08 Aug 2022 06:37 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























