एक्सप्लोरर
दुल्हन को लेने बैलगाड़ी में पहुंचा डॉक्टर दूल्हा, लोगों को दिया सादगी का संदेश, देखिए इस अनोखी शादी की तस्वीरें
बैतूल में बैलगाड़ी में निकली डॉक्टर की बारात
1/6

Unique Wedding In Betul Village - शादी हर इंसान के लिए उसकी जिंदगी का अहम पड़ाव होती है. ऐसे में अक्सर देखा जाता है कि लोग अपनी शादी को यादगार और शानदार बनाने के लिए ढेरों रुपए खर्च करते हैं. लेकिन वो ये भूल जाते हैं कि इस खर्चे से वो देश में हजारों गरीब लोगों का पेट भर सकते हैं. इसी बीच बैतूल में एक ऐसी शादी देखने को मिली है.जिसकी मिसाल पूरे गांव वाले दे रहे हैं. यहां पेशे से एक डॉक्टर ने समाज को एक अनूठा सन्देश देते हुए अपनी शादी का समारोह गांव में ही बेहद सिंपल ढंग से आयोजित किया और अपनी दुल्हनिया को लेने बैलगाड़ी पर बैठकर रवाना हुए. इन डॉक्टर का नाम राजा धुर्वे है. जिनका कहना है कि, अपने सामाजिक, संस्कृतिक मूल्यों को सहेजने और लोगों को महंगाई के दौर में सादा जीवन उच्च विचार रखने का संदेश देने का इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता था.
2/6

दरअसल पूरा मामला बैतूल के चिचोली ब्लॉक के आदिवासी बाहुल्य गांव असाढ़ी का है. जहां गांव के एक होनहार युवा डॉक्टर राजा धुर्वे की अनूठी शादी चर्चा का सबब बनी हुई है.
Published at : 22 Apr 2022 11:44 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड

























