एक्सप्लोरर
Khandwa: सिर्फ 5 रुपये में ठहर सकते हैं करोड़ों की इस धर्मशाला में, आलीशान होटलों जैसी सुविधाएं उपलब्ध
MP News: इस धर्मशाला को मार्च माह से आमजन के लिए शुरू कर दिया गया. अगले वर्ष 2024 में यह धर्मशाला सौ बरस की हो जाएगी. इस धर्मशाला में 72 कमरे और 5 बड़े हॉल हैं, जिसकी सुविधा देखकर हैरान हो जाएंगे.
(खांडवा स्थित पार्वतीबाई धर्मशाला, फोटो क्रेडिट- शेख शकील)
1/6

देशभर में जहां 5 रुपये में एक कप चाय नहीं मिलती, वहीं हिस्टोरिकल प्लेस में आपको 5 रुपये में रुकने का मौका मिल सकता है. मध्य प्रदेश के खंडवा में ऐतिहासिक इस प्लेस में रुकने के लिए सिर्फ 5 रुपये देने होंगे. शाही ठाट-बाट और उम्दा व्यवस्था के बीच रहना आखिर किसे पसंद नहीं है, इसके लिए शौकीन लोग हजारों रुपये तक खर्च करते हैं. शाही सुविधाओं से लैस सराय गरीबों की पहुंच में कहा होती है, लेकिन मध्य प्रदेश के खंडवा में एक ऐसी शाही सराय है, जहां अमीर-गरीब सब एक ही माने जाते हैं. एक ही काउंटर पर उन्हें कतार में लगना होता है और बुकिंग करवाना होती है.
2/6

दरअसल हम बात कर रहे है, खंडवा में स्थित सेठानी पार्वतीबाई धर्मशाला की, जिसका संचालन ट्रस्ट और सरकार मिलकर करते हैं. इस धर्मशाला का इतिहास आजादी से भी पुराना है. इसके निर्माण के पीछे की कहानी भी बड़ी रोचक है. दरअसल पार्वतीबाई खंडवा के धनाड्य सेठ रघुनाथदास की बेटी थी. जबलपुर के सेठ गोकुलदास के पुत्र जीवनदास से उनका विवाह हुआ था. इस दौरान कन्यादान में उन्हें 2 लाख रुपये के चांदी के सिक्के मिले थे. सेवाभावी और मानवीय मूल्यों पर जीवन जीने वाली पार्वतीबाई ने इसी रकम से एक ऐसी धर्मशाला का निर्माण करवाने की ठानी, जिसमें अमीर-गरीब और हर धर्म-जाति का व्यक्ति बिना किसी भेदभाव के रुक सके, वो भी नाम मात्र के शुल्क पर.
Published at : 24 Feb 2023 11:24 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
























