एक्सप्लोरर
Indore Snow City: इंदौर की तपती गर्मी में अब शिमला और कश्मीर जैसा एहसास, जानें कहां है माइनस 10 डिग्री तापमान
(इंदौर के स्नो सिटी में कश्मीर और शिमला जैसा एहसास)
1/6

अप्रैल माह अब लगभग खत्म होने को है. मई माह में लू के थपेड़े देने वाली गर्म हवाओं की आहट अभी से मध्य प्रदेश के इंदौर में महसूस की जा रही है. दरअसल मध्य प्रदेश के मालवा और निमाड़ के कई क्षेत्रों में मौसम इस तरह करवट लेती है कि तापमान 50 डिग्री तक पहुंचने के करीब होता है.
2/6

ऐसे में इंदौर में लोग गर्मी और तपती धूप में ठंडक तलाशने वाले वॉटर पार्क और स्विमिंग पूल की ओर रुख कर रहे हैं. इंदौर में एक ऐसा स्थान है जहां कश्मीर और शिमला जैसा अनुभव लोगों को अप्रैल माह में ही मिल रहा है.
Published at : 25 Apr 2022 07:25 PM (IST)
और देखें
























