एक्सप्लोरर
भारत बंद का उज्जैन-इंदौर सहित कई शहरों में नहीं दिखा असर, स्कूल-कॉलेज और बाजार खुले
Bharat Bandh Today: मध्य प्रदेश में भारत बंद का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. उज्जैन, इंदौर सहित प्रदेश के कई बड़े शहरों में स्कूल, कॉलेज और बाजार खुले हुए हैं.
मध्य प्रदेश में भारत बंद का असर
1/6

ऐसे में सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस अपनी सक्रियता दिखा रही है. हालांकि, बाजार बंद कराने को लेकर सुबह तक कोई भी दल सक्रिय दिखाई नहीं दिखा.
2/6

बुधवार को मध्य प्रदेश के अधिकांश शहरों में भारत बंद का कोई असर देखने को नहीं मिला. धार्मिक नगरी उज्जैन व्यवसायिक और आर्थिक राजधानी इंदौर, रतलाम, नीमच, मंदसौर, आगर मालवा, शाजापुर सहित कई शहरों में बाजार सामान्य दिनों की तरह खुले रहे. आज स्कूल और कॉलेज भी खुले हुए हैं.
3/6

भारत बंद के आह्वान की वजह से पुलिस जरूर सड़कों पर दिखाई दी. इसके अलावा, सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. सार्वजनिक स्थानों पर और लोक परिवहन के साधनों पर भी बंद का असर नहीं देखने को मिल रहा है.
4/6

इंदौर के बाणगंगा इलाके के व्यापारी मनोज बिंदल के मुताबिक इंदौर बंद की कोई सूचना उनके पास नहीं पहुंची है. इसलिए उन्होंने समय पर अपनी दुकान खोली.
5/6

उज्जैन के व्यापारी महेंद्र भारती का कहना है कि बंद का हवन का समाचार जरूर दिखा, मगर किसी प्रकार की कोई संगठन की ओर से पहल नहीं की गई. इसलिए दुकान समय पर खोल दी गई है.
6/6

दूसरी तरफ ऑटो चालक अनिल सिंह के मुताबिक, आज स्कूल समय पर लगे, इसलिए सभी बच्चों को टाइम पर पहुंचा दिया गया है. स्कूल की ओर से किसी प्रकार की कोई सूचना बंद को लेकर नहीं दी गई है.
Published at : 21 Aug 2024 11:08 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























