एक्सप्लोरर
Kheer Bhawani Mela: टारगेट किलिंग की घटनाओं के बीच जम्मू-कश्मीर में माता खीर भवानी उत्सव, कश्मीरी पंडितों ने की पूजा-अर्चना
(माता खीर भवानी मेला)
1/8

कश्मीरी पंडितों और गैर-स्थानीय लोगों की हाल ही में आतंकवादियों द्वारा की गई हत्याओं के बावजूद, जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के तुलमुल गांव में बुधवार को बड़ी संख्या में कश्मीरी पंडित यहां पहुंचे. आपसी भाईचारे का मिसाल पेश करते हुए स्थानीय मुसलमान बड़ी संख्या में अपने पंडित भाइयों के स्वागत के लिए निकले. (फोटो- PTI)
2/8

माता खीर भवानी मंदिर के बाहर मिट्टी के बर्तनों में दूध लेकर और भक्तों पर पुष्प वर्षा करते हुए, दोनों समुदाय पुराने दिनों की तरह एक दूसरे के साथ मिले. (फोटो- PTI)
Published at : 08 Jun 2022 03:59 PM (IST)
और देखें























