एक्सप्लोरर
Jammu Kashmir: कोरोना के बाद श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन फिर से हुआ गुलजार, पर्यटकों की उमड़ी भीड़
(श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन)
1/9

एशिया (Asia) का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन (Tulip Garden) आज यानि बुधवार से पर्यटकों (Tourists) के लिए खोल दिया गया. दुनिया का स्वर्ग (Heaven) कहे जाने वाला यह ट्यूलिप गार्डन श्रीनगर (Srinagar) के ज़बरवान रेंज (Zbarwan Range) की तलहटी में 30 एकड़ में फैला हुआ है. इस गार्डन को आमतौर पर सिराज बाग (Siraj Bagh) के नाम से जाना जाता था, लेकिन राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय इसे इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन (Indira Gandhi Memorial Tulip Garden) के नाम से जाना जाता है. 2008 में फूलों की खेती और प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इसे खोल दिया गया था, इसका उद्घाटन उस समय प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे गुलाम नबी आज़ाद (Ghulam Nabi Azad) ने किये था.
2/9

श्रीनगर के ट्यूलिप गार्डन में 60 से अधिक किस्म के लगभग 15 लाख से अधिक ट्यूलिप समेटे हुए है. इस गार्डन में ट्यूलिप के अलावा जलकुंभी, डैफोडील्स और रेनकुलस के पौधे भी हैं. जो इसकी ख़ूबसूरती में चार चांद लगाते हैं.
Published at : 24 Mar 2022 11:23 PM (IST)
और देखें

























