एक्सप्लोरर
फारूक अब्दुल्ला लोकसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं? उमर अब्दुल्ला ने साफ की तस्वीर
Farooq Abdullah News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और श्रीनगर से मौजूदा सांसद फारूक अब्दुल्ला स्वास्थ्य संबंधी कारणों से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. पार्टी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
फारूक अब्दुल्ला के चुनाव न लड़ने संबंधी यह घोषणा उनके बेटे और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने रावलपोरा में एक पार्टी समारोह के दौरान की. उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'फारूक अब्दुल्ला ने अपने स्वास्थ्य संबंधी कारणों से इस बार चुनाव नहीं लड़ने के लिए पार्टी महासचिव अली मोहम्मद सागर और पार्टी के अन्य सदस्यों से अनुमति ली है.
1/6

उन्होंने कहा कि अब यह पार्टी की जिम्मेदारी है कि वह इस निर्वाचन क्षेत्र से ऐसे उम्मीदवार को उतारें, जिसे मतदाता जिताएं ताकि वह दिल्ली में यहां के लोगों की आवाज बन सके.
2/6

साल 2002 के विधानसभा चुनावों में उमर अब्दुल्ला को नेशनल कॉन्फ्रेंस का नेतृत्व करने के लिए चुना गया था और फारूक अब्दुल्ला केंद्र की राजनीति में सक्रिय हो गए. फारूक अब्दुल्ला 2002 में जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा के लिए चुने गए और फिर 2009 में फिर से चुने गए.
Published at : 03 Apr 2024 05:07 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























