एक्सप्लोरर
Shimla: पहाड़ों की रानी शिमला में सुबह से खिली चटक धूप, सैलानी ले रहे खूबसूरत नजारों का आनंद
Shimla Tourims News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला में सुबह से ही चटक धूप खिली हुई है. इस धूप का स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटक भी जमकर मजा ले रहे हैं.
(शिमला में खिल रही धूप)
1/7

सर्दियों के मौसम में धूप किसी संजीवनी से कम नहीं होती. बीते दो दिनों तक राजधानी में बादल छाए रहे. इसके बाद बुधवार सुबह से ही धूप खिली हुई है और लोग इसका खूब मजा ले रहे हैं.
2/7

रिज मैदान और माल रोड पर लोग धूप सेंकते हुए भी नजर आ रहे हैं. यह पूरे शिमला का वह इलाका है, जहां सुबह से ही चटक धूप खिली रहती है.
3/7

सोमवार और मंगलवार को मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी येलो अलर्ट के बीच प्रदेश की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हुई. लाहौल स्पीति, किन्नौर और चंबा के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से तापमान में गिरावट भी आई है.
4/7

आने वाले दिनों में राजधानी शिमला समेत आसपास के इलाकों का मौसम एक बार फिर बिगड़ेगा. इससे ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है.
5/7

दिसंबर का महीना शुरू होते ही शिमला समेत अन्य पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ भी बढ़ेगी. पर्यटन कारोबारों के मुताबिक 15 दिसंबर के बाद पर्यटन कारोबार रफ्तार पकड़ता हुआ नजर आएगा.
6/7

फिलहाल अभी पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ नजर आ रही है. शिमला, कुल्लू, मनाली और चंबा में पर्यटक घूमने के लिए पहुंच रहे हैं.
7/7

शिमला में वीकेंड पर होटल में ऑक्युपेंसी 60 फ़ीसदी तक पहुंच रही है.इस वीकेंड पर भी ऑक्युपेंसी बढ़ने का अनुमान है.
Published at : 29 Nov 2023 04:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























