एक्सप्लोरर
द्वारका में आज श्रीराम नवमी का भव्य उत्सव, राम कथा से लेकर महा अभिषेक तक होंगे आयोजन
Ram Navami 2025: इस्कॉन द्वारका मंदिर में आज 6 अप्रैल को श्रीराम नवमी समारोह में कथावाचन, महाअभिषेक, भोग और महाआरती होगी. भगवान राम को पीले रंग की वेशभूषा में सजाया जाएगा.
दिल्ली के इस्कॉन द्वारका स्थित श्री श्री रुक्मिणी द्वारकाधीश मंदिर में आज 6 अप्रैल (रविवार) को श्री राम नवमी का भव्य उत्सव मनाया जाएगा. प्रातः 8 बजे से शुरू होने वाले इस आयोजन में हजारों भक्त शामिल होंगे. इस्कॉन के अनुसार, त्रेता युग में भगवान श्रीराम ने विश्व में शांति का संदेश फैलाने और अधर्म का नाश करने के लिए अवतार लिया था.
1/7

इस उत्सव के जरिए भक्त अपनी चेतना को शुद्ध करने और भगवान की लीलाओं में आनंद लेने का प्रयास करेंगे. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8 बजे प्रसिद्ध कथावाचक अनंत कृष्ण दास गोस्वामी महाराज की राम कथा से होगी. उनकी कथा 2 अप्रैल से 6 अप्रैल तक रोजाना सुबह 8 बजे और शाम 7:30 बजे के सत्रों में चल रही है.
2/7

आज 6 अप्रैल को सुबह 9 बजे हरे कृष्ण कीर्तन होगा, इसके बाद 10:30 बजे भगवान राम का फूलों और दिव्य द्रव्यों से महाभिषेक किया जाएगा, जिसका चरणामृत भक्तों में वितरित होगा. दोपहर 12 बजे 108 विशिष्ट भोग अर्पित किए जाएंगे, फिर महाआरती होगी.
Published at : 06 Apr 2025 11:24 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
























