एक्सप्लोरर
Bhagwani Devi: कौन हैं भगवानी देवी, जिन्होंने 94 साल की उम्र में जीता गोल्ड मेडल
(भगवानी देवी डागर)
1/6

सही ही कहते हैं की 'एज इज जस्ट ए नंबर' यह साबित कर दिखाया है दिल्ली के नजफगढ़ देहात के मलिकपुर गांव की रहने वाली 94 साल की भगवानी देवी डागर ने. जिन्होंने फिनलैंड वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है. 94 साल की एथलीट दादी ने 100 मीटर की दौड़ को मात्र 24.74 सेकंड में पूरा करते हुए नेशनल रिकॉर्ड कायम किया है. फिनलैंड चैंपियनशिप में उन्होंने एक गोल्ड और दो कांस्य पदक अपने नाम कर लिए हैं. इस चैंपियनशिप में दादी ने न केवल रनिंग में यह कमाल दिखाया है बल्कि उन्होंने गोला फेंक और डिसकस थ्रो में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया
2/6

इस चैंपियनशिप में इससे पहले इस 100 मीटर की दौड़ को 23.15 सेकंड में पूरा करने का विश्व रिकॉर्ड है. अब इसे भारत की दादी ने 24.74 सेकंड में पूरा किया है. दिल्ली की रहने वाली भगवानी देवी इस विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने में मात्र 1 सेकेंड से पीछे रह गईं. हालांकि उन्होंने नेशनल रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और इसमें स्वर्ण पदक हासिल किया है. दादी को इस मुकाम के लिए प्रेरित करने वाले उनके पोते विकास डागर ने एबीपी न्यूज़ को बताया दादी पिछले 1 साल से इस चैंपियनशिप के लिए तैयारी कर रही थीं. इसके लिए वह सुबह 5 बजे उठकर रनिंग करती थीं साथ ही इसके अलावा वो शाम को भी रनिंग करती थीं.
Published at : 12 Jul 2022 08:18 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट























