एक्सप्लोरर
Delhi Weather Today: दिल्ली में बढ़ने लगा गर्मी का सितम, आज कैसा रहेगा मौसम? बहुत खराब हुई हवा
Delhi Weather Update Today: राजधानी दिल्ली में गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को पारा 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस गर्मी के सीजन में सबसे अधिक रहा. आगे गर्मी और बढ़ने की संभावना है.
दिल्ली में बढ़ी गर्मी
1/8

दिल्ली में तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही गर्मी का सितम बढ़ता जा रहा है. मंगलवार का दिन दिल्ली में इस सीजन का अब तक सबसे गर्म दिन रहा. तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.
2/8

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इस सप्ताह तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. जिसके परिणामस्वरूप राजधानी में उष्ण लहर की स्थिति लागू नहीं होगी.
3/8

वैज्ञानिक और क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्ताव ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि मौसम पिछले वर्ष जैसा ही बना रहेगा और 11 व 12 मई को हल्की बूंदा-बांदी की संभावना है.
4/8

मौसम विभाग के मुताबिक, वर्ष 2023 के मई महीने के दूसरे सप्ताह के दौरान राजधानी में 42 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था और पिछले गर्मी के मौसम में उष्ण लहर नहीं रही थी. दिन के वक्त सापेक्षिक आर्द्रता 24 से 71 फीसदी के बीच रही.
5/8

मौसम विभाग के अनुसार आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमशः 41 और 24 डिग्री सेल्सिय़स रहने का अनुमान जताया है.
6/8

वहीं बात करें दिल्ली की वायु की गुणवत्ता की तो वो चिंताजनक रूप से गिरकर 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई है. दिल्ली में बेहद प्रतिकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों के कारण ये परिवर्तन हुआ है.
7/8

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार शाम को चार बजे 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 302 दर्ज किया गया. सीएक्यूएम दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण कम करने की रणनीतियों की योजना बनाने और उन्हें लागू करने के लिए जिम्मेदार एक वैधानिक निकाय है.
8/8

सीएक्यूएम ने मौजूदा स्थिति के मद्देनजर एक आपातकालीन बैठक बुलाई जिसमें कहा गया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग और पुणे स्थित भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान के प्रतिनिधियों ने हवा की गुणवत्ता में गिरावट के लिए 'अत्यधिक प्रतिकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों' जिम्मेदार है.
Published at : 08 May 2024 07:22 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























