एक्सप्लोरर
दिल्ली में भारी बारिश से सड़कों पर भरा पानी, सरकारी दावों की खुली पोल, लोगों की बढ़ी परेशानी
Delhi Waterlogging: दिल्ली NCR में बारिश से मौसम सुहाना हुआ, पर जगह-जगह जलजमाव से परेशानी हुई। जखीरा अंडरपास, एयरपोर्ट रोड, रजोकरी, राव तुलाराम मार्ग और ITO जैसे इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया.
मानसून के मौसम में भी कई दिनों से दिल्ली NCR के लोग लगातार उमस भरी गर्मी से परेशान हो रहे थे. लेकिन अचानक कल (शुक्रवार) देर शाम से मौषम ने करवट ली, पहले आसमान में काले बादल छाए फिर लगातार बिजलियों के कड़कने की आवाज सुनाई दी और फिर बारिश की सुरुआत हुई.
1/8

लगातार बारिश से जहां एक ओर मौषम सुहाना हुआ तो वही दूसरी ओर दिल्ली में जगह-जगह जलजमाव भी देखने को मिले जिससे स्थानीय और आसपास के साथ सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोगो का आरोप है कि सरकार लगातार दाबे करती है कि इस बार कही भी किसी नागरिक को जलजमाव से परेशान नही होना पड़ेगा पर जब बारिश होती है तो सारे दाबे फुस्स यानी हवाहवाई हो जाती है.
2/8

राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद हुई जलजमाव की पहली तस्वीर, जखीरा अंडरपास से. जहां सालों से सभी सरकार के मुख्यमंत्री और उसके नुमाइंदो के बड़े -बड़े दाबे सिर्फ खोखली नजर आते दिख जाती है. हर बार की तरह आज भी झामझम बारिश के बाद इस अंडरपास में 6 फुट तक जलजमाव हो गया था, जिसमें से गुजरने वाली कुछ गाड़िया खराब होकर बंद हो गयी. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि किस तरह अंडरपास बारिश के पानी से लबालब भरा पड़ा है.
Published at : 09 Aug 2025 05:37 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
























