एक्सप्लोरर
Rohtash Chaudhary: दिल्ली के रोहताश चौधरी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक घंटे में 36.5 KG वजन बांधकर लगाए 743 पुश-अप
Rohtash Chaudhary Push-Up: दिल्ली के रोहताश चौधरी ने पुश-अप में स्पेन के खिलाड़ी के नाम दर्ज विश्व कीर्तिमान को तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया है. वे दुनिया के सबसे ज्यादा पुश-अप करने वाले व्यक्ति बन गए हैं.
(रोहताश चौधरी ने पुश-अप में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड)
1/8

खानपुर गांव के रहने वाले रोहताश चौधरी ने दुनिया के सबसे ज्यादा पुश-अप करने वाले व्यक्ति बन गए हैं. उन्होंने आज अपनी पीठ पर साढे 36 किलो ग्राम वजन रखकर यह नया कीर्तिमान बनाया है. स्पेन के एक खिलाड़ी ने साल 2021 में अपनी पीठ पर 36.5 किलोग्राम वजन रख कर 1 घंटे में 537 पुश-अप मार कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था. लेकिन, रोहताश चौधरी ने स्पेन के उस खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए देश के लिए 9वां कीर्तिमान बनाया है. इससे पहले देश के लिए वह आठ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं.
2/8

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम पहुंची. स्टेडियम में दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अलावा सैकड़ो की संख्या में दर्शक भी मौजूद थे. जहां रोहताश चौधरी ने पहले तो 45 मिनट के अंदर स्पेन के खिलाड़ी का 537 पुश अप करने का रिकॉर्ड तोड़ा, फिर उसके बाद 1 घंटे के अंदर नया रिकॉर्ड स्थापित किया. उन्होंने 1 घंटे के दौरान सबसे अधिक 743 पुश-अप मार कर नया रिकॉर्ड बनाया. रोहताश चौधरी अब दुनिया के नए पुश-आप मैन बन गए हैं.
Published at : 14 Jan 2024 07:12 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
विश्व
आईपीएल 2026
























