एक्सप्लोरर
Delhi Merrut RRTS: एनसीआरटीसी दुहाई डिपो पहुंचा पहला ट्रेनसेट, जानें इसकी क्या हैं खूबियां?
NCRTC: हाल ही में गुजरात के सांवली में दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस (Delhi Meerut RRTS) के लिए ट्रेनसेट का अनावरण होने के बाद पहला ट्रेनसेट 27 फरवरी की रात दुहाई डिपो पहुंच गया.
दिल्ली मेरठ आरआरटीएस का पहला ट्रेनसेट दुहाई डिपो पहुंचा.
1/7

एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह ने हाल ही में मेरठ मेट्रो ट्रेनसेट के फर्स्ट लुक का अनावरण किया था. उसी दिन एल्स्टॉम ने गुजरात के सावली में एनसीआरटीसी को पहला ट्रेनसेट सौंपा था. अब यह पहली ट्रेन है जो मेरठ मेट्रो के लिए दुहाई डिपो पहुंच गई है.
2/7

अत्याधुनिक डिजाइन वाले इस ट्रेनसेट को पूरी तरह भारत में डिजाइन और निर्मित है तथा 'मेक इन इंडिया' अभियान के अंतर्गत बनाई गई है. मेरठ मेट्रो के ये ट्रेनसेट ऊर्जा कुशल तो हैं ही, साथ ही हल्के और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है, जो स्वचालित ट्रेन सुरक्षा (एटीपी), स्वचालित ट्रेन नियंत्रण (एटीसी), और स्वचालित ट्रेन संचालन (एटीओ) के साथ आते हैं. मेरठ मेट्रो ट्रेन की अधिकतम परिचालन गति 120 किलोमीटर प्रति घंटा है.
Published at : 01 Mar 2024 12:36 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
























