एक्सप्लोरर
Teejan Bai Photos: तीजन बाई पर आधारित फिल्म की जल्द शुरू होगी शूटिंग, जानिए कौन-कौन बॉलीवुड स्टार कर रहे हैं काम
तीजन बाई, पंडनावी सिंगर
1/8

Teejan Bai - पंडवानी गीत गाकर छत्तीसगढ़ का नाम पूरे देश और विदेश में रोशन करने वाली पंडवानी गायिका तीजन बाई (Teejan Bai) की जीवन शैली पर बॉलीवुड के कलाकार एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है. चलिए बताते हैं आपको कि कौन-कौन से सुपरस्टार इस फिल्म का हिस्सा बनने वाले हैं.
2/8

जानकारी के मुताबिक तीजन बाई का किरदार बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन निभाएंगी. वहीं तीजन बाई के नाना के किरदार में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन नजर आएंगे. तीजन बाई की जीवन शैली को समझने के लिए बहुत जल्द मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन छत्तीसगढ़ आ सकती हैं और छत्तीसगढ़ की भाषा और कल्चर के बारे में जानेगी. साथ ही तीजन बाई का किरदार निभाने के लिए विद्या बालन छत्तीसगढ़ की परंपरा और पहनावे के बारे में जानेंगी.
Published at : 23 Feb 2022 02:12 PM (IST)
और देखें






















