एक्सप्लोरर
CM विष्णुदेव साय ने बस्तर की मां दंतेश्वरी का लिया आशीर्वाद, दंतेवाड़ा को दी करोड़ों की सौगात
Shardiya Navratri 2024: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दंतेवाड़ा में प्रदेश के पहले कॉरिडोर का अवलोकन किया. उन्होंने दंतेवाड़ा जिले को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात भी दी.
बस्तर प्रवास के दौरान दंतेवाड़ा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सबसे पहले दंतेश्वरी माता मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की.
1/7

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज (शुक्रवार) दंतेवाड़ा जिले को 167 करोड़ 21 लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी. उन्होंने 59 करोड़ के विकास कार्यों का लोकापर्ण और 107 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया.
2/7

मुख्यमंत्री बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के एकदिवसीय प्रवास पर पहुंचे थे. दंतेवाड़ा पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले दंतेश्वरी माता मंदिर में पूजा अर्चना की.
3/7

उन्होंने दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में करोड़ों की लागत से बने प्रदेश के पहले और सबसे बड़े कॉरिडोर का अवलोकन किया. कॉरिडोर को शंकनी डंकनी नदी के घाट पर बनाया गया है.
4/7

अब शंकनी-डंकनी नदी की आरती भी काशी और हरिद्वार की गंगा आरती की तर्ज पर होगी. नवरात्रि की पंचमी पर आरती कर घाट का उद्घाटन होगा. मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मंत्री केदार कश्यप और बीजेपी नेता भी शामिल रहे.
5/7

दंतेवाड़ा में दो सिटी बस की भी सौगात मिली है. मुख्यमंत्री ने बताया कि महिला स्व सहायता समूह के जरिये संचालित सिटी बस की सेवा नक्सल प्रभावित अंचलों में भी ग्रामीणों को मिल सकेगी.
6/7

उन्होंने कहा कि शंकनी डंकनी नदी के घाट पर बना कॉरिडोर पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा. पर्यटकों को दंतेवाड़ा शहर का इतिहास, माई दंतेश्वरी से जुड़ी किवदंतियां और आदिवासी कल्चर की झलकियां देखने को मिलेंगी.
7/7

पंचमी की शाम आरती कर कॉरिडोर का शुभारंभ किया जाएगा. दंतेवाड़ा में देवी दर्शन के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह बीजापुर रवाना हुए.
Published at : 04 Oct 2024 10:48 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड























