एक्सप्लोरर
CDS Bipin Rawat Death: सीडीएस Bipin Rawat के पिता भी भारतीय सेना से हुए थे रिटायर, कई पीढ़ियों से देश सेवा कर रहा है परिवार
सीडीएस बिपिन रावत
1/8

भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत नही रहे. बुधवार (8 दिसंबर) को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास भारतीय वायु सेना (IAF) Mi-17V5 हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में जनरल बिपिन राव और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों का निधन हो गया था.
2/8

ये दुखद हादसा उस समय हुआ जब जनरल रावत स्टाफ कोर्स की फैकल्टी और स्टूडेंट्स ऑफिसर्स को संबोधित करने के लिए वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज जा रहे थे.
3/8

हेलीकॉप्टर नीलगिरी जिले में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. हादसे में मरने वालों में सीडीएस रावत के डीए ब्रिगेडियर एलएस लिडर और एसओ लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, एल/एनके विवेक कुमार, एल/एनके बी साई तेजा, हवलदार सतपाल अन्य रक्षाकर्मी शामिल थे. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह हीं इस हादसे में जीवित बच पाए हैं. उनका वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है.
4/8

कई पीढ़ियों से जनरल बिपिन रावत का परिवार देश सेवा करता आया है. शहीद सीडीएस रावत के पिता लक्ष्मण सिंह रावत भी इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट जनरल के पद से रिटायर हुए थे.
5/8

शहीद सीडीएस बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत का भी हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया. मधुलिका रावत एमपी के सोहागपुर राजघराने से ताल्लुक रखती थीं. उनके पिता कुंवर मृगेंद्र सिंह 1967 और 1972 में शहडोल के कोतमा निर्वाचन क्षेत्र से दो बार के कांग्रेस विधायक रहे थे.
6/8

सीडीएस बिपिन रावत की दो बेटिया हैं. बड़ी बेटी कृतिका की शादी हाल ही में मुंबई में हुई थी. वहीं छोटी बेटी अभी पढ़ाई कर रही है.
7/8

सेना के अलावा सीडीएस बिपिन रावत का परिवार राजनीति से भी जुड़ा हुआ था. उनके नाना किशन सिंह परमार उत्तरकाशी से विधायक रहे थे.
8/8

हेलीकॉप्टर दुर्घटना के शिकार हुए CDS जनरल बिपिन रावत समेत अन्य सैन्य अधिकारियों व कर्मियों के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार 10 दिसंबर को किया जा सकता है. गुरुवार शाम विशेष उड़ान से सभी के पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया जाएगा.
Published at : 09 Dec 2021 02:46 PM (IST)
और देखें






















