एक्सप्लोरर
Booster Dose: दिल्ली सहित देश के तमाम राज्यों में आज से लगाई जा रही बूस्टर डोज, फ्रंट लाइन वर्कर्स सहित 60+ वालों को दिया जा रहा ‘सुरक्षा कवच’
आज से बूस्टर डोज लगाई जानी शुरू
1/9

देश में वैक्सीनेशन अभियान के लिए आज बड़ा दिन है. दरअसल कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने के साथ ही 10 जनवरी यानी आज से से फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष तक के व इससे ऊपर के गंभीर बीमारी से पीड़ित बुजुर्ग आबादी को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जानी शुरू हो गई है. बता दें कि देश में हेल्थ केयर वर्कर्स की संख्या तकरीबन 1 करोड़ है, जिसमें डॉक्टर, नर्स, हॉस्पिटल स्टाफ, आशा वर्कर्स, आंगनबाड़ी वर्कर्स शामिल हैं. वहीं फ्रंटलाइन वर्कर्स की संख्या 2 करोड़ है. इसमें पुलिसकर्मी, केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान, सेना के जवान, होम गार्ड, सिविल डिफेंस संगठन, डिजास्टर मैनेजमेंट वॉलंटियर्स, नगर निकाय कर्मी शामिल हैं.
2/9

दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भी COVID-19 वैक्सीन की प्रिकॉशनरी खुराक फ्रंटलाइन वर्कर्स, 60 से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को दी जा रही है.
3/9

वहीं जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर के पीएचसी जवाहर नगर में फ्रंटलाइन वर्कर्स, हेल्थकेयर वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर डोज दी जा रही है.
4/9

वहीं दिल्ली के मूलचंद अस्पताल में ड्राइव-थ्रू COVID बूस्टर डोज वैक्सीनेशन किया जा रहा है. अस्पताल के ट्रस्टी दुग्गू तलवार कहते हैं, "स्वास्थ्य कर्मियों, 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. पंजीकृत और अपंजीकृत दोनों लाभार्थियों को खुराक दी जा रही है."
5/9

यूपी के लखनऊ में भी आज से फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक उम्र के कोमोरबिड लोगों को प्रिकॉशन डोज देनी शुरू कर दी गई है.
6/9

जम्मू और कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने भी आज बूस्टर डोज लगवाई.
7/9

श्रीनगर के पीएचसी जवाहर नगर में भी बूस्टर डोज लेने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे हैं
8/9

बता दें कि केंद्र सरकार पहले ही कह चुकी है कि एहतियाती कोरोना वैक्सीन डोज उसी वैक्सीन की लगाई जाएगी, जिसकी लोगों ने पिछली दो डोज लगवाई हैं. उदाहरण के तौर पर अगर किसी शख्स को कोविशील्ड के दो डोज लगे हैं, तो उसे कोविशील्ड वैक्सीन की तीसरी डोज लगेगी. वहीं अगर किसी ने कोवैक्सीन लगवाई है तो इसी वैक्सीन का तीसरा शॉट उसे दिया जाएगा.
9/9

इसके साथ ही बता दें कि बूस्टर डोज के लाभार्थी, किसी भी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर अपॉइंटमेंट ले सकते हैं. वहीं हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ऊपर के लोग जो को-मॉरबिडिटीज से जूझ रहे हैं, वे अपना रजिस्ट्रेशन कोविन पोर्टल पर भी करा सकते हैं. नेशनल हेल्थ मिशन के मिशन डायरेक्टर और अतिरिक्त सचिव विकास शील ने एक ट्वीट में शनिवार को कहा था कि फ्रंटलाइन वर्कर्स, हेल्थ वर्कर्स और 60 साल से ऊपर के नागरिकों के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट का लिंक अब लाइव है. अपॉइंटमेंट बुक कराने का लिंक http://cowin.gov.in है
Published at : 10 Jan 2022 02:38 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट

























