एक्सप्लोरर
Ball-tampering: क्या होती है बॉल टेम्परिंग? अश्विन से पहले कितने भारतीय खिलाड़ियों पर लगा ऐसा करने का आरोप
Ravichandran Ashwin Accused In Ball Tampering: बॉल टेम्परिंग का किस्सा एक बार फिर सामने आ गया है, जब रविचंद्रन अश्विन पर तमिलनाडु प्रीमियर लीग में बॉल के साथ कुछ हेर-फेर करने का मामला सामने आया है.
तमिलनाडु प्रीमियर लीग में मदुरई पैंथर्स ने डिंडीगुल ड्रैगन्स पर आरोप लगाया है कि वो स्पेशल टॉवल का इस्तेमाल करके गेंद को रफ बना रहे हैं. रविचंद्रन अश्विन डिंडीगुल ड्रैगन्स की तरफ से खेल रहे हैं और बॉल टेम्परिंग का ये आरोप उन्हीं पर लगा है.
1/6

तौलिए के साथ बॉल को ज्यादा रगड़कर उसकी सतह को बदलने की कोशिश करना बॉल टेम्परिंग कहलाता है. इसमें बॉल के एक हिस्से को रफ करने की कोशिश की जाती है.
2/6

बॉल टेम्परिंग के जरिए गेंद को रफ बनाने से गेंदबाज को एक्स्ट्रा स्विंग कराने में मदद मिलती है, जिससे बल्लेबाज के आउट होने के चांस बन जाते हैं.
Published at : 17 Jun 2025 11:52 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
गुजरात
विश्व
आईपीएल 2026
























