एक्सप्लोरर
RECORDS & FACTS: विराट के 7 अजूबे और सचिन को सैल्यूट में छिपा राज़!
1/9

कल रात पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत में विराट कोहली ने 55 रनों की पारी खेल विरोधियों के हर मंसूबे पर बुरी तरह से पानी फेर दिया. जी हां इतना ही नहीं विराट की इस 55 रनों की पारी से इतने रिकॉर्ड और फैक्ट्स निकलकर सामने आए हैं जो हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी को गर्व महसूस करवाएंगे. साथ ही 9वीं तस्वीर में जो रिकॉर्ड आप पढ़ेंगे वो हर भारतीय के लिए एक दिलचस्प जानकारी होगी. आइये बिना देर करें पढ़ें कल के मुकाबले में विराट के 7 अजूबे!
2/9

वर्ल्ड टी20 क्रिकेट में रनों का पीछा करते हुए अब विराट कोहली दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. वो 379 रन बनाने वाले गेल से महज़ 4 रन पीछे हैं. कोहली ने 375 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं टी20 विश्वकप में रनों का पीछा करते हुए विराट का औसत अविश्वसनिय 187.50 का है.
Published at :
Tags :
Cricketऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
























