एक्सप्लोरर
IND VS ENG: दूसरे टेस्ट में लगेगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, विराट-रोहित छूट जाएंगे पीछे; पंत और जायसवाल लिखेंगे नया इतिहास
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच में कई रिकॉर्ड्स टूट सकते हैं. ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, जो रूट और जसप्रीत बुमराह इतिहास रचने की दहलीज पर हैं.
ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल
1/6

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच में ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, जो रूट और जसप्रीत बुमराह के पास इतिहास रचने का मौका होगा.
2/6

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पंत दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर हैं. कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट करियर में 5 शतक लगाए हैं. पंत ने भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 5 शतक जड़े हैं.
3/6

पंत अगर एजबेस्टन में शतक जड़ते हैं, तो वो कोहली को पीछे छोड़ देंगे. पंत एक और रिकॉर्ड इस टेस्ट में बना सकते हैं. पंत ने इंग्लैंड में टेस्ट में 10 मैचों में 808 रन बनाए हैं. पंत इंग्लैंड में टेस्ट में 1000 रन पूरा करने से सिर्फ 192 रन दूर हैं.
4/6

भारतीय ओपनर बल्लेबाज जायसवाल के पास रोहित शर्मा के छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. भारत के लिए रोहित ने टेस्ट में सबसे तेज 50 छक्के जड़े हैं. रोहित ने 51 पारियों में 50 छक्के लगाए थे. जायसवाल ने 38 पारियों में 40 छक्के लगाए हैं. वो रोहित को इस लिस्ट में पीछे छोड़ सकते हैं.
5/6

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज भी दूसरे टेस्ट में इतिहास रच सकते हैं. इसके लिए उन्हें सिर्फ 73 रन बनाने की जरुरत है. रूट अगर 73 रन बना देते हैं, तो वो भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट में 3000 रन पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. रूट ने अब तक 2927 रन बनाए हैं.
6/6

भारतीय दिग्गज गेंदबाज बुमराह का दूसरा टेस्ट खेलना अभी तय नहीं है. लेकिन अगर बुमराह खेलते हैं तो, वो मुथैया मुरलीधरन का SENA देशों में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. बुमराह और मुरलीधरन दोनों के नाम 10 पांच विकेट हाल्स हैं. वो दूसरे टेस्ट में अगर पांच विकेट हॉल लेते हैं, तो वो वसीम अकरम की बराबरी कर लेंगे.
Published at : 30 Jun 2025 04:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























