एक्सप्लोरर
ICC New Rules 2025: आसान भाषा में समझिए ICC के नए नियम, जानिए क्या-क्या बदला
ICC New Rules 2025: आईसीसी (International Cricket Council) ने पुरुष क्रिकेट में कई नियमों में बदलाव किए हैं, जो WTC 2025-27 के चक्र से शुरू हो गए हैं. आसान भाषा में समझिए उन नियमों के बारे में.
ICC New Rules 2025
1/7

Stop Clock Rule Active in Test Cricket: स्टॉप रूल नियम क्या है? धीमे ओवर रेट से निपटने के लिए इस नियम को लाया गया. इसके अंतर्गत गेंदबाजी टीम को 60 सेकंड के अंदर दूसरा ओवर शुरू करना होगा. इस नियम के टूटने पर 2 वार्निंग दी जा सकती है लेकिन तीसरी बार ऐसी गलती होने पर पेनल्टी के रूप में 5 रन काट लिए जाएंगे. टी20 और वनडे में ये नियम पिछले साल लागू हो गया था, अब टेस्ट क्रिकेट में भी इसको लाया गया है.
2/7

New saliva rule in cricket: सलाइवा लगाने पर प्रतिबंध जारी रहेगा, जो कोरोना के बाद लगाया गया था. इसके उल्लंघन पर अभी भी 5 रन पेनल्टी के रूप में काटे जाएंगे. लेकिन अब अगर गलती से गेंदबाज या फील्डर ने ऐसा किया तो गेंद बदलना अनिवार्य नहीं होगा. अंपायर ये तभी बदलेंगे जब गेंद में भारी बदलाव हो. यानी अंपायर अपने विवेक से ये फैसला लेगा कि गेंद बदलने की जरुरत है या नहीं. ये नियम तीनों फॉर्मेट में लागू होगा.
Published at : 27 Jun 2025 12:38 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स























