एक्सप्लोरर
ये शहर है दुनिया के सबसे रोमांटिक शहरों में से एक, हनीमून के लिए बना सकते हैं प्लान
1/11

कला और संस्कृति का अद्भुत संगम- सैंटा मोनिका लॉस एंजेलिस काउंटी का हिस्सा है लेकिन यह दक्षिणी केलीफोर्निया में कला और सांस्कृतिक जीवनशैली के लिए अहम किरदार निभाता रहा है. असल में यहां के आधे के करीब लोग किसी ने किसी रूप में कला से जुड़े हुए हैं. सैंटा मोनिका में अनेकों राष्ट्रीय स्तर की आर्ट गैलरियां, पब्लिक आर्ट सेंटर्स, प्रमुख म्यूजियम, थिएटर हैं जहां हमेशा कुछ न कुछ चलता रहा है और स्थानीय तथा बाहर से आए लोग परफॉर्मिंग आर्ट, प्ले और कॉन्सर्ट्स का लुत्फ लेते रहते हैं.फोटोः गूगल फ्री इमेज
2/11

लक्जरी होटल्स, रेजाट्स और स्पा की है भरमार- सैंटा मोनिका में लक्जरी होटल्स, रेजाट्स और स्पा की भरमार है. इसका कारण यह है कि यह एक इंटरनेशनल डेस्टीनेशन है. यहां के होटल हालीवुड के होटलों से बिल्कुल अलग हैं. यहां के होटल सीफेसिंग हैं और लोकल टच लिए हुए हैं. यहां बीच पर अनेकों होटल और रेजाट्स मिल जाएंगे, जहां हालीवुड के इलीट लोग आराम करते देखे जा सकते हैं. होटलों और रेजार्टस के अलावा कई ऐसे बंग्लो हैं, जहां रात की जिंदगी बड़ी सुकून भरी होती है. साथ ही साथ यहां अनेकों स्पा हैं, जो दिन भर मौज-मस्ती करते, बीच पर खेलकर और सर्फिंग करते थके लोगों को सुकून देते हैं. यहां के स्पा, योगा स्टुडियोज जूसिंग बार्स काफी लोकप्रिय हैं.फोटोः गूगल फ्री इमेज
Published at :
Tags :
Californiaऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























