एक्सप्लोरर
तीसरे दोहरे शतक से बनाया दुनिया फैन, अब रोहित पढ़ रहे हैं इस बल्लेबाज के कसीदे
1/10

यहां बात दो दिग्गज़ों की हो रही है. पहले दिग्गज का नाम वैसे तो किसी को बताने की ज़रूरत नहीं है क्योकि वे वनडे क्रिकेट के इकलौत खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीन दोहरे शतक लगाए हैं, जी हां यहां रोहित शर्मा की बात हो रही है.
2/10

अगर आप क्रिकेट खेलते हैं और आपके नाम वनडे में तीन दोहरे शतक हैं तो आप भी इस खेल के भगवान से कम नहीं हैं. ऐसे में जब आपके मुंह से किसी के लिए तारीफ भरी आहें निकलती हैं तो ये सोच से भी परे है कि वो खुद कैसा खिलाड़ी होगा.
3/10

क्रिकेट पर लिखने वाले क्रिस स्टोक्स ने लिखा है कि स्टीव स्मिथ, इंग्लैंड के साथ वही कर रहे हैं जो पिछली सर्दियों में विराट कोहली ने इंग्लैंड के साथ किया था.
4/10

स्मिथ के नाम के कसीदे पढ़ते सीपीएल के पीटर मिलर ने लिखा है कि किसी को स्टीव स्मिथ को ये बात बतानी चाहिए कि ज़रूरी नहीं है कि हर बार वे शतक लगाएं. वे आगे लिखते हैं कि उन्हें (स्मिथ) किसी और को मौका देने की ज़रूरत है ताकि और कोई भी ये आनंद ले सके.
5/10

आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने एक ताज़ा ट्वीट करके लिखा है कि स्टीव स्मिथ कितने शानदार खिलाड़ी हैं. देखने से ऐसा नहीं लगता कि वे आउट होने जा रहे हैं. वे आगे लिखते हैं कि क्या स्मिथ आउट होंगे? शर्मा ने उनके खेल को शानदार बताया है.
6/10

दरअसल स्मिथ के नाम के ये कसीदे इसलिए पढ़े जा रहे हैं क्योंकि उन्होंने क्रिकेट के सबसे बड़े टेस्ट टूर्नामेंट एशेज़ के तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भी शतक ठोंक दिया है. इसे लिखे जाने तक उनका खेल जारी है.
7/10

टेस्ट क्रिकट में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज स्मिथ के रिकॉर्ड पर एक नज़र डालते हैं. उन्होंने साल 2107 में 1000 से अधिक रन बनाए हैं. उनका औसत 65.33 का रहा है, वहीं उन्होंने चार शतक भी लगाए हैं.
8/10

वहीं स्मिथ का ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के तौर पर अबतक का एवरेज 139.5 रहा है.
9/10

उनकी बैटिंग के जादू का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि एक तरफ जहां इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का एवरेज 32.4 का रहा है.
10/10

वहीं दूसरा नाम ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ का है जिन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से रोहित जैसे अद्भुत खिलाड़ी को आश्चर्य करने पर मजबूर कर दिया है.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
बॉलीवुड

























