एक्सप्लोरर
स्टेज पर परफॉर्म करने के दौरान ऐसे बोल्ड अंदाज में नजर आई ये हसीना, देखें तस्वीरें
1/18

आप भी देखिए तस्वीरों में रूनी का ये हॉट अंदाज.
2/18

ये पहली बार नहीं है जब रूनी परफॉर्मेंस के दौरान ऐसे हॉट अंदाज में नजर आईं. इससे पहले वे ट्रांसपेरेंट बॉडी सूट पहने भी परफॉर्म करती नजर आई हैं.
3/18

इंस्टाग्राम पर उन्हें 5 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं.
4/18

कोका कोला रॉक्सी में उन्होंने "द न्यू जनरेशन" एलबम पर परफॉर्म किया.
5/18

रैपर रूनी ने अपने इस हॉट अंदाज की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की हैं.
6/18

अपनी हॉट अंदाज और रैप से उन्होंने लाखों दिलों में अपनी जगह बना ली है.
7/18

परफॉर्मेंस के दौरान रूनी मादक अंदाज में अपनी अदाएं भी दिखाती नज़र आईं.
8/18

साउथ कैलिफोर्निया की रहने वाली रूनी ने बहुत जल्द ही नाम कमाया है.
9/18

रूनी का ये अंदाज देखकर वहां मौजूद दर्शक उनके कायल नजर आएं.
10/18

अपने लुक को हॉट बनाने के लिए रूनी ने अपने नाम का बड़ा पेंडेंट पहना था.
11/18

रूनी की शॉर्ट्स भी नाम मात्र की थी.
12/18

उनका टॉप ब्रेस्ट की तरफ से ऊपर उठ रहा था जिसके कारण वे काफी बोल्ड लग रही थी.
13/18

इस दौरान रूनी ने साइड कट डेनिम शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप पहना था.
14/18

अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट में रूनी ने ना सिर्फ अपनी परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीता बल्कि अपने हॉट अंदाज से भी सबको कायल बना दिया.
15/18

इस दौरान रूनी काफी हॉट अंदाज में नजर आईं.
16/18

म्यूजिक आर्टिस्ट और रैपर रूनी ने हाल ही में अटलांटा, जॉर्जिया में परफॉर्म किया.
17/18

जी हां, आज हम आपको मिलवाने जा रहे हैं रैपर रेनी रूची से.
18/18

कैलिफोर्निया में जहां म्यूजिक फेस्टिवल चल रहा है वहीं कुछ सिंगर अपनी स्टेज परफॉर्मेंस में व्यस्त हैं. सभी फोटोः गेटी इमेज
Published at :
और देखें
Advertisement
Advertisement



























